पिथौरागढ़ टुडे 16 अक्टूबर
पिथौरागढ़। 17 अक्टूबर को कांग्रेस पिथौरागढ़ के सेनानियों, पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मानित करेगी। कांग्रेस के तिलढुकरी स्थित कार्यालय में पूर्व विधायक मयूख महर की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में विण के एक्सीलेंस स्कूल में होने वाले सैनिक सम्मान कार्यक्रम पर चर्चा की गई।
पूर्व विधायक महर ने कहा कि इस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, पूर्व सैनिकों, अर्द्धसैनिकों और वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक पूर्व सैनिकों से इस सम्मान समारोह में उपस्थित होने की अपील की। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से सम्मान समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ऋषेंद्र महर, प्रवक्ता भुवन पांडेय, तिलक जोशी, सुभाष पुनेड़ा, निर्मल लोहिया, त्रिलोक बिष्ट, राजीव, शहबाद खान, जितेंद्र भट्ट, लक्ष्मण प्रसाद, गजेंद्र वल्दिया, बंटी महर, श्याम सिंह, बहादुर सामंत, रोहन सौन आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।