पिथौरागढ़। शनिवार 16 अक्टूबर को एकादशी पर्व पर पिथौरागढ़ जिले के सिंगाली और गर्खा के शीर्ष में स्थित धनलेख में मेला आयोजित हुआ। एकादशी को लगने वाले वाले मेले में सिंगाली, गर्खा, जौरासी, सूनाकोट सहित अन्य गांवों से ढोल नगाड़ों और ध्वज पताकाओं के साथ धार्मिक जातें पहुंची। मंदिर में अवतरित देव डंगरियों ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। मंदिर के पुजारी मोहन चंद्र ओझा, पुष्कर राज ओझा, ठाकुर ओझा, नंदाबल्लभ और विजय ओझा ने पूजा अर्चना कराई। दूर दराज से आए भक्तों ने छुरमल देवता के मंदिर में पूजा-अर्चना की। बाद में मेले में बड़ी संख्या में लगी अस्थाई दुकानों से खरीदारी भी की। मेले में डीडीहाट और अस्कोट क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।

