
पिथौरागढ़।कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।बैठक में निर्णय लिया गया कि 6 से 9 नवम्बर 2025 तक जनपद स्तर पर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों का उद्देश्य जनजागरूकता बढ़ाना और राज्य की उपलब्धियों को व्यापक स्तर पर प्रस्तुत करना होगा।इस दौरान जिला प्रशासन पिथौरागढ़ द्वारा बनाए गए सीसुशासन पोर्टल’ की भी समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों एवं योजनाओं को ‘सुशासन पोर्टल’ पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही लाना है।बैठक में उपजिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


