हरिद्वार। श्यामपुर क्षेत्र में हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर शनिवार सुबह एक युवती का अधजला शव मिला। पुलिस के अनुसार, शव के पैरों के पंजे और कलाइयां सुरक्षित हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र कर जांच को भेज दिए हैं। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली। शव श्यामपुर क्षेत्र के गाजीवाली गांव में खाली पड़े एक प्लॉट में पड़ा था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इस दौरान क्षेत्रीय निवासी सुधांशु शुक्ला ने पुलिस को बताया कि वह सुबह सवा छह बजे सैर पर निकले थे। इस दौरान उनका पैर किसी चीज टकराया। उन्होंने गौर से देखा तो वह इंसानी पैर था। श्यामपुर थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि युवती की हत्या कहीं करने के बाद शव को यहां जलाए जाने के संकेत मिल रहे हैं। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतका की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच रही होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिंगर प्रिंट P15