पिथौरागढ़। कनालीछीना विकासखंड के काणाधार गांव तक पहुंचने के लिए नदी पर पुल तक नहीं है। निर्माणाधीन सड़क पर बनाया गया कॉजवे बरसात में बह गया था। जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक बिशन सिंह चुफाल ने मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई।शिष्टमंडल में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि छड़नदेव से डुंडू होते हुए काणाधार गांव तक 9 किलोमीटर सड़क स्वीकृत है। डुंडू तक पहले ही सड़क का निर्माण किया जा चुका है। अब काणाधार होते हुए चमडुंगरी ग्राम पंचायत तक सड़क कटिंग होनी है। उन्होंने बताया कि इस सड़क पर डुंडू में छोटी नदी है। बरसात में यह नदी उफान पर आती है। पहले लोक निर्माण विभाग ने कॉजवे बनाया था, जिसे नदी अपने साथ बहा ले गई। कोई संसाधन नहीं होने से बरसात में बच्चे स्कूल तक नहीं जा पाए थे। अब भी जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन से गांव जाने का प्रयास करने वाले लोगों को वाहन धक्का देकर लाने पड़ रहे हैं। इस स्थान पर जो पैदल पुल था वह भी सड़क निर्माण के दौरान टूट चुका है।