
पिथौरागढ़ के थल तहसील के बल्याऊ गांव में बीती रात एक दो मंजिला मकान आग की लपटों से जलकर राख हो गया। हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि घटना के समय घर के लोग दूसरे कमरे में पूजा.पाठ में व्यस्त थे, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। आग लगने का कारण शाट सर्किट बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, हयात सिंह मेहरा का दो मंजिला मकान अचानक आग की लपटों में घिर गया। देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान, राशन, कपड़े, नगदी और जरूरी दस्तावेज आदि जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि परिवार आगामी नवंबर माह में अपने बेटे की शादी की तैयारी कर रहा था और घर में शादी से जुड़ा सामान भी रखा हुआ था, जो पूरी तरह जल गया। आसपास के ग्रामीणों ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायाए लेकिन तब तक सब कुछ राख हो चुका था। ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव तक सड़क की सुविधा होती तो दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंच सकतीं और नुकसान को रोका जा सकता था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और गांव तक सड़क निर्माण की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं में राहत कार्य जल्द हो सके।


