पिथौरागढ़। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष भटगांई ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि दीपावली के दौरान नागरिकों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम, विद्युत एवं जल आपूर्ति की निरंतरता, स्वास्थ्य सेवाओं की तत्परता तथा आपदा नियंत्रण व्यवस्था को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों को निम्नलिखित निर्देश जारी किए गए हैं—स्वास्थ्य विभाग हेतु निर्देश:सभी अस्पतालों, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 24 घंटे आपातकालीन ड्यूटी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।108 एम्बुलेंस सेवा पूर्ण रूप से क्रियाशील रहे तथा चालक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता बनी रहे।बर्न यूनिट्स वाले अस्पतालों में विशेष सतर्कता रखी जाए।आवश्यक दवाइयाँ, ड्रेसिंग सामग्री, बर्न ऑइंटमेंट्स एवं इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई में एक नोडल अधिकारी नामित किया जाए।किसी भी दुर्घटना की सूचना तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष (DEOC) को दी जाए।अग्निशमन विभाग हेतु निर्देश:सभी फायर स्टेशन को हाई अलर्ट पर रखा जाए।मुख्य बाजारों, पटाखा बाजारों एवं पूजा स्थलों पर फायर टेंडर व जल टैंकर की व्यवस्था रहे।फायर उपकरण, हाईड्रेंट पॉइंट्स व पाइप लाइन की पूर्व जांच की जाए।पटाखा विक्रेताओं द्वारा अग्निशमन सुरक्षा नियमों का पूर्ण पालन कराया जाए।त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) हर समय कार्यशील स्थिति में रहे।पर्व के दौरान नाइट पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जाए।विद्युत विभाग हेतु निर्देश:दीपावली के दौरान विद्युत लोड को ध्यान में रखते हुए फीडरों की मॉनिटरिंग की जाए।ट्रांसफार्मर, खंभे एवं खुले तारों की तकनीकी जांच की जाए।शॉर्ट सर्किट जैसी स्थिति में आपातकालीन मरम्मत दल 24 घंटे तत्पर रहे।कंट्रोल रूम में रात्रिकालीन ड्यूटी हेतु तकनीकी कर्मचारी तैनात रहें।पूजा स्थलों एवं बाजारों में अस्थायी विद्युत संयोजन सुरक्षा मानकों के अनुरूप किए जाएं।जल संस्थान/जल निगम हेतु निर्देश:दीपावली पूर्व सभी पंप हाउस, वाल्व एवं पाइपलाइन की जांच की जाए।पर्व के दौरान निरंतर जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।आपात स्थिति में जल टैंकर की व्यवस्था रहे।सफाई व्यवस्था हेतु जल की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए।पुलिस विभाग हेतु निर्देश:मुख्य बाजारों, मंदिरों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए।यातायात व्यवस्था नियंत्रित की जाए तथा पार्किंग हेतु पृथक क्षेत्र चिन्हित किए जाएं।महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखी जाए।सीसीटीवी कैमरों की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए।सभी थाने 24×7 अलर्ट मोड में कार्य करें।नगर पालिका/पंचायत विभाग हेतु निर्देश:दीपावली से पूर्व सड़कों, नालियों एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई अभियान चलाया जाए।कूड़ा उठाने हेतु विशेष टीमें तैनात की जाएं।पर्व उपरांत जली राख, प्लास्टिक व कचरे का समुचित निस्तारण किया जाए।पटाखा बाजारों में फायर उपकरण, पानी की टंकी एवं बालू के बोरे रखे जाएं।सड़क प्रकाश व्यवस्था की जांच कर सभी लाइटें चालू रखी जाएं।सूचना विभाग हेतु निर्देश:जनसामान्य को सुरक्षित एवं प्रदूषण रहित दीपावली मनाने हेतु जागरूक किया जाए।रेडियो, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से सुरक्षा संदेश प्रसारित किए जाएं।पटाखों के पर्यावरणीय प्रभाव एवं खतरों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाई जाए।आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (DEOC) हेतु निर्देश:जिला आपदा नियंत्रण कक्ष 24×7 सक्रिय रखा जाए।सभी विभागों के नोडल अधिकारियों की सूची अद्यतन रखी जाए।किसी भी आपात स्थिति की सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दी जाए।एसडीआरएफ एवं पुलिस कंट्रोल रूम के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखा जाए।सामान्य निर्देश (सभी विभागों हेतु):सभी विभाग कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें।प्रत्येक कार्यालयाध्यक्ष अपनी टीम की तैयारियों की समीक्षा करें।किसी भी दुर्घटना की सूचना तत्काल जिला प्रशासन व आपदा नियंत्रण कक्ष को दी जाए।सभी अधिकारी एवं कर्मचारी हर समय मोबाइल पर उपलब्ध रहें।अतः सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर पर्व का सफल, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करें।