
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी श्री आशीष कुमार भटगांई ने आज विकास भवन का औचक निरीक्षण कर विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालयों में जाकर अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति, अभिलेख संधारण तथा कार्य निष्पादन की स्थिति की जांच की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्मिक अपने डेस्क पर नाम पट्टिका अनिवार्य रूप से लगाएं और समय से कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रमाण पत्र जारी करने, आधार अपडेट, पेंशन वितरण तथा अन्य जनसेवा संबंधी कार्यों में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उरेडा विभाग के सहायक अभियंता अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में अनुशासन और जवाबदेही बनाए रखना प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी है, अन्यथा प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा।जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को चेतावनी दी कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों की नियमित निगरानी करें और जनहित से जुड़ी सेवाओं में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतें।


