पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित जनपद भ्रमण को लेकर आज जिलाधिकारी आशीष भटगांई एवं पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने विकासखंड कनालीछीना के ग्राम बारमो टुण्डी का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने हेलीपैड, खण्डेनाथ मंदिर परिसर, मंच स्थल, बैठक व्यवस्था, यातायात, पेयजल, विद्युत और साफ-सफाई की तैयारियों का गहन जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए और सभी व्यवस्थाएँ समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी की जाएँ।जिलाधिकारी ने ग्राम बारमो और टुण्डी के स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और तैयारियों के संबंध में जनसहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि कार्यक्रम का संचालन सुचारू एवं गरिमापूर्ण ढंग से हो सके।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी डीडीहाट खुशबू पाण्डेय, विकासखंड अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।