
जिलाधिकारी का सख्त रुख — अवैध मादक पदार्थों की खेती पर नहीं होगी कोई रियायत, हर स्तर पर कार्रवाई के निर्देश*

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में एनसीऑर्ड (NCORD) एवं राजस्व-पुलिस समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में अवैध भांग, अफीम, खसखस, पोस्त की खेती और नशे के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में किसी भी स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की खेती या व्यापार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम गांव-गांव जाकर सघन चेकिंग अभियान चलाएंगी तथा अवैध खेती को नष्ट करेंगी।बैठक में यह भी बताया गया कि पिछले वर्ष पुलिस द्वारा नशे के कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में चरस और स्मैक बरामद की गई है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को ऐसे अभियानों को और तेज करने के निर्देश दिए।उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति पर नियमित निगरानी रखी जाए और नशे की प्रवृत्ति वाले विद्यार्थियों की काउंसिलिंग कराई जाए। समाज कल्याण विभाग को पोस्टर, पंपलेट, बाईक रैली, युवा महोत्सव और खेलकूद कार्यक्रमों के माध्यम से जनजागरूकता बढ़ाने को कहा गया।बैठक में जानकारी दी गई कि वर्ष 2025 में अब तक 700 से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। जनपद में ANTF टीम लगातार छापेमारी और चेकिंग अभियान चला रही है। सोशल मीडिया, वीडियो और पोस्टर माध्यमों से भी लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने नशा मुक्ति केंद्र स्थापित करने हेतु भूमि चयन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने, मेडिकल स्टोर्स की नियमित जांच करने तथा सभी में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश भी दिए।बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

