पिथौरागढ़ में आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

विकास कार्यों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : आयुक्त कुमाऊं
सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता : आयुक्त दीपक रावत
जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी व पारदर्शी बनाने के निर्देश**वाइब्रेंट विलेज योजना के कार्यों की आयुक्त कुमाऊं ने की विशेष समीक्षा*
आयुक्त कुमाऊं मण्डल, नैनीताल श्री दीपक रावत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार, पिथौरागढ़ में जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की व्यापक एवं गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जनपद में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर उन्हें अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी बनाना रहा, ताकि आम नागरिकों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण लाभ प्राप्त हो सके।बैठक से पूर्व जिलाधिकारी श्री आशीष भटगांई द्वारा आयुक्त महोदय का पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत किया गया।समीक्षा बैठक के दौरान जनपद के सभी प्रमुख विभागों द्वारा अपने-अपने विभागीय कार्यों की प्रगति से आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया। बैठक में उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग, वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग (लोनिवि), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाय), राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, 1905 जन शिकायत निवारण पोर्टल, सेवा का अधिकार अधिनियम, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), एनपीसीसी सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं, जनपद में निर्माणाधीन पार्किंग स्थलों, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के कार्यों की क्रमवार एवं विभागवार विस्तृत समीक्षा की गई।आयुक्त महोदय ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि योजनाओं के लक्ष्यों के अनुरूप कार्य किया जाए तथा गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।बैठक में आयुक्त श्री दीपक रावत द्वारा वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित कार्यों की विशेष समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि सीमांत गांवों में सड़क, संचार, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार एवं आजीविका संवर्धन से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें तथा पलायन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।बैठक में जिला योजना एवं राज्य योजना के अंतर्गत स्वीकृत, प्रगति पर एवं प्रस्तावित कार्यों की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। आयुक्त महोदय ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की बाधा अथवा समस्या को समय रहते उच्च स्तर पर अवगत कराया जाए।आयुक्त महोदय द्वारा 1905 जन शिकायत निवारण पोर्टल एवं सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों एवं आवेदनों का निर्धारित समय-सीमा के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनशिकायतों का समयबद्ध समाधान शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड स्तर पर नियमित निरीक्षण कर जनसमस्याओं का मौके पर समाधान करने के निर्देश भी दिए।बैठक के दौरान आयुक्त महोदय ने सड़क, पार्किंग एवं अन्य आधारभूत संरचना से संबंधित निर्माणाधीन परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए, ताकि आम जनता को सुगम यातायात एवं बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इस क्रम में बीएसएनएल के अधिकारियों से मोबाइल टावरों की स्थिति की जानकारी ली गई, जिस पर अवगत कराया गया कि जनपद में स्थापित 12 मोबाइल टावरों में से 05 टावर चालू हो चुके हैं तथा शेष 07 टावरों पर कार्य प्रगति पर है।आयुक्त महोदय ने उपप्रभागीय वनाधिकारी से कैंपा योजना के अंतर्गत संचालित कार्यों एवं व्यय धनराशि की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि वर्ष 2016 से वर्तमान तक राजस्व विभाग की भूमि पर वन विभाग द्वारा कैंपा योजना अंतर्गत कराए गए समस्त कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।बैठक में जिलाधिकारी श्री आशीष भटगांई एवं मुख्य विकास अधिकारी ने आयुक्त महोदय को आश्वस्त किया कि जनपद में संचालित सभी योजनाओं एवं विकास कार्यों का प्रभावी एवं पारदर्शी क्रियान्वयन किया जा रहा है तथा आयुक्त द्वारा दिए गए समस्त निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विभागों के मध्य समन्वय स्थापित कर योजनाओं की नियमित समीक्षा एवं मॉनिटरिंग की जा रही है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट-21 के अंतर्गत जनपद में किए जा रहे कार्यों की जानकारी पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी गई। इस दौरान जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयुक्त को कनार का प्रसिद्ध घी भी भेंट किया गया।बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, एसडीओ फॉरेस्ट राजकुमार, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी सहित जनपद के समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।