पिथौरागढ़ । बीएड विभाग द्वारा नव प्रवेशित बीएड प्रशिक्षुओं हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि परिसर निदेशक डॉ हेमचंद्र पांडे , विशिष्ट अतिथि डॉ डी के उपाध्याय एवं अध्यक्षता विभाग प्रभारी डॉ भावना पांडे द्वारा की गई।

अभिविन्यास कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विभाग प्रभारी डॉ भावना पांडे ने सर्वप्रथम नव प्रवेशित प्रशिक्षुओं के सामने विभाग के स्टाफ का परिचय दिया। तत्पश्चात डॉ ए एस जगेड़ा द्वारा प्रशिक्षुओं के सम्मुख पूरे 4 सेमेस्टर का विवरण प्रस्तुत किया गया जिसमें चारों सेमेस्टर में पढ़ाई जाने वाले पाठ्यक्रम अनुशासन आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। निदेशक महोदय ने नव प्रवेशित प्रशिक्षुओं स्वागत करते हुए बीएड पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ डी के उपाध्याय ने बीएड विभाग द्वारा की जाने वाले आयोजनों की सराहना करते हुए नव प्रवेशित प्रशिक्षुओं का स्वागत किया,समापन के अवसर पर डॉ ममता जोशी जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर विभाग के डॉ कौशल किशोर बिजलवान, डॉ मनोज जोशी, सुरेश प्रकाश, तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षु एवं प्रथम सेमेस्टर के समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे।