पिथौरागढ़ । पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आज सम्मान स्थल पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिस पर जनपद के नव सैन्य अधिकारी बने युवाओं तथा समाज में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित कर किया गया। आज आयोजित इस कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष कुमार भटगाई महोदय रहे ।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम पर पूर्व सैनिक संगठन के कार्यों को प्रदर्शित करती हुई वीडियो, प्रेजेंटेशन के तौर पर चलाई गई जिससे पूर्व सैनिकों के कार्यों को दिखाया गया ,इन कार्यों को जहां नव चयनित सैन्य अधिकारियों द्वारा एक प्रेरणा कहा गया वहीं जिलाधिकारी महोदय द्वारा इन कार्यों की भरपूर सराहना की गई। संगठन के अध्यक्ष मयूख भट्ट द्वारा मुख्य अतिथि महोदय तथा अन्य सभी लोगों का स्वागत करते हुए युवाओं तथा उनके परिवार जनों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। नव सैन्य अधिकारियों से हमेशा अपनी इस जन्म भूमि और इस मिट्टी के लिए समर्पित हो देश प्रथम के भाव से कार्य करने की बात को कहा गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा अपने संबोधन में नव चयनित सैन्य अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उच्च पद प्राप्त करने तथा देश और इस जनपद के गौरव को बढ़ाने की बात कही गई वहीं पूर्व सैनिकों के हितों में हमेशा तत्पर रहने की बात को कहा गया।

कार्यक्रम पर जहां युवा सैन्य अधिकारियों द्वारा अपने जीवन के अनुभव साझा किए गए वहीं जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम की भरपूर सराहना की गई। कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से सभी सैन्य अधिकारियों और बेहतर कार्य कर रहे युवाओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया गया जिस पर फ्लाइंग ऑफिसर अंजू पाण्डेय, लेफ्टिनेंट अजय भट्ट,लेफ्टिनेंट पंकज पानू,लेफ्टिनेंट राकेश धामी,लेफ्टिनेंट रजनीश उप्रेती,लेफ्टिनेंट सौरभ भंडारी के साथ एयरफोर्स पर चयनित रजत उपाध्याय, तथा सेना से 30 वर्ष गौरवमय सैन्य सेवा कर सेवानिवृत सूबेदार मेजर महेश पांडेय साहब तथा पूर्व सैनिक संगठन पर विशेष सहयोग प्रदान कर रहे पूर्व सैनिक गोपाल सिंह बोहरा साहब को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इसके साथ ही दौला गांव के शहीद हरीश कापड़ी सेना मेडल की पुण्यतिथि को हर वर्ष दौला ग्रामवासियों द्वारा बेहद सुंदरता के साथ आयोजित करने तथा शहीद की पुण्यतिथि पर रक्तदान कर एक नई प्रेरणा को स्थापित करने वाले निर्मल नगरकोटी,हरीश नगरकोटी,मनोज सिंह बिष्ट,प्रवेश नगरकोटी,प्रकाश नगरकोटी तथा पार्षद श्रीमती शेरेन नगरकोटी को भी सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा शहीद सम्मान स्मारिका का अवलोकन भी किया गया, जिस पर अमर वीर शहीद और वीरता पुरस्कार से सम्मानित सैनिकों के फोटो लगाए गए हैं।। पूर्व सैनिक संगठन द्वारा जिलाधिकारी महोदय को संगठन का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। भारत माता के जयकारों के साथ कार्यक्रम को समापन किया गया ।

आज आयोजित इस कार्यक्रम पर अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कैप्टन सुरेंद्र सिंह वाल्दिया, शंकर सामंत, प्रयाग दत्त, किशन सिंह, सुरेश पुनेठा सेना मेडल,भगवान सिंह सेना मैडम, दीपा जोशी,प्रमिला बोहरा, पुष्पा पोखरिया सहित कई पूर्व सैनिक तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सूबेदार मेजर रमेश सिंह महर साहब द्वारा किया गया।