आज पिथौरागढ़ पुलिस लाईन में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर पिथौरागढ़ श्रीमती कल्पना देवलाल व जिलाधिकारी पिथौरागढ़ श्री आशीष भटगई की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डा0 दीपक सैनी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ श्री ललित मोहन जोशी, प्रतिसार निरीक्षक श्री नरेश चन्द्र जखमोला तथा निरीक्षक श्री नीरज भाकुनी (प्रभारी एसओजी) उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिलाधिकारी, मेयर, मुख्य विकास अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने-अपने उद्बोधनों/स्पीच के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं व आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए नशा मुक्त जीवन अपनाने हेतु जागरूक किया गया तथा युवाओं से नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति विषय पर नाटक, गीत, भाषण एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों द्वारा सराहा गया।प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र एवं अन्य पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं समाज को नशे से दूर रखने, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु व्यापक जनजागरूकता फैलाना रहा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने नशा मुक्ति की सपथ ली गयी । पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा इस प्रकार के नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।*मीडिया सेल**कार्यालय पुलिस अधीक्षक, पिथौरागढ़*
