प्रशासन गांव में—भुरमुनि न्याय पंचायत में पांचवां जनसेवा शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

भुरमुनि में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” का प्रभावी आयोजन

बहुविभागीय जनसेवा शिविर में सैकड़ों नागरिकों को मिला योजनाओं का सीधा लाभ

पिथौरागढ़। विकासखंड विण के अंतर्गत न्याय पंचायत भुरमुनि में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय बहुविभागीय जनसेवा शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास, श्री आशीष पुनेठा द्वारा की गई। शिविर में क्षेत्रीय जनता की भारी उपस्थिति रही तथा बड़ी संख्या में नागरिकों ने विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं सेवाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त किया।शिविर में लगाए गए विभागीय स्टालों के माध्यम से आमजन को सरकारी योजनाओं, सेवाओं एवं प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा 31 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जबकि ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 10 प्रकरणों में सेवाएँ दी गईं। पंचायती राज विभाग द्वारा 27 मामलों में परिवार रजिस्टर, जन्म–मृत्यु पंजीकरण, यूसीसी एवं राशन कार्ड से संबंधित सेवाएँ प्रदान की गईं तथा 90 लोगों को विभागीय जानकारी दी गई।कृषि विभाग द्वारा 45 एवं उद्यान विभाग द्वारा 67 लाभार्थियों को सब्जी बीज एवं औद्यानिक पौध वितरण के साथ तकनीकी जानकारी दी गई। समाज कल्याण विभाग ने 50 लाभार्थियों को पेंशन योजनाओं से अवगत कराया। सैनिक कल्याण विभाग से 10, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग से 41 तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से 80 लोग विभागीय सेवाओं से लाभान्वित हुए।श्रम विभाग द्वारा 60 लोगों को उन्नत कौशल विकास प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 81, होम्योपैथी विभाग द्वारा 100 तथा आयुष विभाग द्वारा 177 ओपीडी के माध्यम से उपचार एवं दवा वितरण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 55 पशुपालकों को ओपीडी, दवा वितरण एवं विभागीय जानकारी दी गई।मत्स्य विभाग द्वारा 28 किसानों, डेयरी विभाग द्वारा 50 लोगों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। ऊर्जा विभाग से 6, सहकारिता विभाग से 80, शिक्षा विभाग से 30, पेयजल विभाग से 8 तथा वन विभाग से 74 लोगों को विभागीय स्टालों के माध्यम से लाभान्वित किया गया। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा 48 लोगों को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना एवं अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। बैंकिंग एवं वित्तीय विभाग द्वारा 28 तथा जलागम विभाग द्वारा 21 लाभार्थियों को सेवाएँ एवं जानकारी उपलब्ध कराई गई।इस अवसर पर परियोजना निदेशक श्री आशीष पुनेठा ने बताया कि “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम की शुरुआत 17 दिसंबर से की गई है तथा भुरमुनि में आयोजित शिविर इस श्रृंखला का पाँचवाँ शिविर है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शिविरों के माध्यम से प्राप्त जनसमस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।शिविर में जिला विकास अधिकारी श्रीमती रमा गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।