पिथौरागढ़। 55वीं एवं 11वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल तथा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि० पिथौरागढ़ के मध्य आंचल के तरल दूध एवं दुग्ध पदार्थों की आपूर्ति हेतु समझौता (MoU) संपन्न हुआ।
55वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (SSB), पिथौरागढ़ के प्रांगण में एक अत्यंत महत्वपूर्ण, दूरदर्शी एवं जनहितकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 55वीं वाहिनी एवं 11वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल तथा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, पिथौरागढ़ के मध्य आंचल ब्रांड के तरल दूध एवं दुग्ध पदार्थों की नियमित आपूर्ति हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए गए।
यह समझौता सीमांत क्षेत्रों में देश की सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों के स्वास्थ्य, पोषण एवं कार्यक्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही यह पहल सीमावर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध उत्पादन आधारित आजीविका को प्रोत्साहन देने, स्थानीय दुग्ध उत्पादकों को सशक्त बनाने तथा आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की दृष्टि से ऐतिहासिक मानी जा रही है।इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से सशस्त्र सीमा बल की 55वीं एवं 11वीं वाहिनी को स्थानीय स्तर पर उत्पादित, ताजा, पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण तरल दूध एवं दुग्ध पदार्थों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
इससे न केवल जवानों को बेहतर पोषण उपलब्ध होगा, बल्कि स्थानीय दुग्ध उत्पादकों को भी स्थायी एवं सुनिश्चित बाजार प्राप्त होगा।कार्यक्रम के दौरान 55वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री आशीष कुमार तथा 11वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री अतुल कुमार राय की गरिमामयी उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, विण, पिथौरागढ़ के प्रबंधक एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस समझौते को सुरक्षा बलों एवं स्थानीय सहकारी संस्थाओं के बीच समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण तथा सतत विकास की दिशा में एक अनुकरणीय पहल बताया।
यह MoU न केवल सुरक्षा बलों एवं सहकारी संस्थाओं के बीच आपसी सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है, बल्कि यह सीमांत क्षेत्रों में स्वास्थ्य, रोजगार एवं स्थानीय विकास को एक साथ सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रभावी मॉडल भी प्रस्तुत करता है। कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ तथा सभी प्रतिभागियों ने इस साझेदारी को दीर्घकाल तक सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
