पिथौरागढ़। विजय दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में स्व भावना गुलेरिया मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। बच्चों की भावपूर्ण प्रस्तुति पर उन्हें पुरस्कृत किया गया।
स्कूल के प्रबंधक ले.कर्नल एसपी गुलेरिया ने बताया कि विजय दिवस पर विद्यालय के बच्चों ने गीतों के माध्यम से जवानों की वीरता की गाथा प्रस्तुत की। देशभक्ति गीत की प्रस्तुति पर बच्चों को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा पुरस्कार दिया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेल सहित अन्य प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए उनके चहुमुखी विकास पर ध्यान दिया जा रहा है।
