पिथौरागढ़। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष कुमार भटगांई ने आज क्वारबन क्षेत्र में सड़क एवं पुल का स्थलीय निरीक्षण कर जमीनी हकीकत का प्रत्यक्ष आकलन किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित स्थानीय नागरिकों ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए स्वयं मौके पर पहुँचने के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मार्ग एवं पुल की वर्तमान स्थिति, आवागमन में आ रही कठिनाइयों तथा निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनसुरक्षा और आवागमन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अधिकारियों को शीघ्र, गुणवत्ता-युक्त एवं मानकों के अनुरूप कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण कर जनता को सुरक्षित और सुगम आवागमन उपलब्ध कराया जाए।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने, स्थानीय जनता से समन्वय बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि दूरस्थ क्षेत्रों में भी बुनियादी सुविधाएं सुदृढ़ हों और आमजन को राहत मिले। इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह, लोनिवि, pmjsy के अधिकारी, स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

ईई का वेतन रोकने के निर्देश

निर्माणाधीन बड़ाबे–धारी–बेलतड़ी–क्वारबन मोटर मार्ग के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिशासी अभियंता मौके पर उपस्थित नहीं पाए गए। जांच में यह तथ्य संज्ञान में आया कि अधिशासी अभियंता, सिंचाई खण्ड, लो०नि०वि०, पीएमजीएसवाई, पिथौरागढ़ बिना किसी अवकाश स्वीकृति के जनपद से बाहर गए हुए हैं। जबकि पूर्व में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि डीएम की अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी मुख्यालय अथवा जनपद से बाहर नहीं जाएगा। उक्त निर्देशों की अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए दिनांक 30.12.2025 के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी गई है। साथ ही, बिना स्वीकृति अनुपस्थित रहने के संबंध में संबंधित अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।