पिथौरागढ़। नव वर्ष की पूर्वसंध्या पर मानस कालेज पिथौरागढ़ द्वारा यातायात पुलिस को ट्रैफिक नियंत्रण बैरिकेड्स प्रदान किए गये।

बुधवार को मानस कालेज के चेयरमैन डा. अशोक कुमार पंत ने ये बैरिकेड्स यातायात निरीक्षक अयूब अली को हस्तांतरित किए। यातायात निरीक्षक ने मानस कालेज की इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर कालेज की प्रबंधक श्रीमती कंचनलता पंत, गजेन्द्र सिंह बोरा, भुवन कुमार, कंचन नेगी, हेम चन्द्र पाण्डे आदि उपस्थित थे।