डीएम ने दैनिक समीक्षा के दिए निर्देश**एनएच-09, 109ए व 309ए पर फोकस —
डीएम ने लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए**एनएच परियोजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता —
डीएम आशीष भटगांई ने दैनिक मॉनिटरिंग के निर्देश दिए
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जनपद पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन हेतु भूमि अधिग्रहण से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनएच-09, एनएच-109ए एवं एनएच-309ए सहित विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक के दौरान एनएच-09 के ढुंगातोली–तवाघाट एवं तवाघाट–लिपुलेख खंडों में भूमि एवं भवनों के प्रतिकर भुगतान तथा शेष लंबित मामलों की स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने प्रतिकर भुगतान से जुड़े मामलों में आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।एनएच-109ए जोलजीबी–मुनस्यारी–रामगंगा पुल एवं एनएच-309ए रामेश्वर–गंगोलीहाट–चौकोड़ी–बागेश्वर मार्ग के संबंध में अधिसूचनाओं, भवनों एवं वृक्षों के मूल्यांकन तथा प्रतिकर निर्धारण की प्रगति की समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को स्पष्ट समयसीमा के भीतर आवश्यक प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।बैठक में घाट–गंगोलीहाट–बेरीनाग, तवाघाट–सोबला, न्यू सोबला–तिदांग एवं तिदांग–बिदांग मोटर मार्गों से संबंधित भूमि अधिग्रहण प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। जिन मार्गों के प्रस्ताव अभी प्राप्त नहीं हुए हैं, वहां संयुक्त निरीक्षण कर शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसे तत्काल जिला प्रशासन के संज्ञान में लाया जाए, ताकि उसका शीघ्र समाधान किया जा सके। उन्होंने सभी विभागों को एक टीम की भावना के साथ युद्धस्तर पर कार्य करते हुए राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। साथ ही उपजिलाधिकारी धारचूला को प्रत्येक सप्ताह समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा सभी स्टेकहोल्डर्स को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।अंत में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं में आ रही बाधाओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने तथा लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने एसडीएम धारचूला को सड़क से संबंधित मामलों को दैनिक समीक्षा करते हुए रिपोर्ट उन्हें भी उपलब्ध करने के भी निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय राजमार्ग, बीआरओ, लोनिवि व सड़क मार्गों से जुड़े अधिकारी आदि उपस्थित रहे। इस दौरान उपजिलाधिकारी धारचूला जितेंद्र वर्मा व उपजिलाधिकारी गंगोलीहाट यशवीर सिंह वीसी से जुड़े।
