चोरी की बैटरी से पार्टी का प्लान, पुलिस ने कर दिया फेल

पिथौरागढ़ । एचोली निवासी रविन्द्र सिंह द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस को सूचना दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी गाड़ी से बैटरी चोरी कर ली गई है। प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 305/317(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के आदेशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी श्री गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में उक्त चोरी के शीघ्र अनावरण हेतु कोतवाली पिथौरागढ़ से पुलिस टीम का गठन किया गया।एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ श्री ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए तकनीकी एवं मैनुअल इनपुट्स के आधार पर उक्त चोरी की घटना से संबंधित अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह बोहरा, निवासी ग्राम अमकोड़ा, गंगोलीहाट उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई वाहन बैटरी बरामद की गई है।पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह पूर्व में भी कई वाहन बैटरियों की चोरी कर चुका है, जिसकी जांच की जा रही है। अभियुक्त ने यह भी स्वीकार किया कि उसने 31st की पार्टी के लिए पैसे जुटाने के उद्देश्य से उक्त बैटरी चोरी की थी।अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम*• उ0नि0 कमलेश जोशी (चौकी प्रभारी, एचोली)• अपर उ0नि0 राजेन्द्र राम• का0 नवीन्दर प्रसाद• का0 दिगम्बर सिंह*मीडिया सैल**पुलिस अधीक्षक कार्यालय पिथौरागढ़*