पिथौरागढ़।आज माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में उपनिरीक्षक हीरा सिंह डांगी‌ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आनंद सिंह थापा, निवासी घंटाकरण, के आवास पर पहुंचकर उसका वाहन कुर्क किया गया।उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को भरण-पोषण की निर्धारित राशि का भुगतान न करने तथा माननीय न्यायालय के आदेश की अवहेलना किए जाने के कारण न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध कुर्की वारंट जारी किया गया था। जारी वारंट के क्रम में पुलिस टीम द्वारा आज नियमानुसार कुर्की की कार्रवाई की गई।पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई पूर्णतः कानून एवं न्यायालय के आदेशों के अनुरूप है। आगे भी न्यायालय के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।