पिथौरागढ़ । पूर्व सैनिक संगठन द्वारा समस्त जनपद वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रस्तुत करते हुए वर्ष 2026 की शुरुआत को आम जनता को समर्पित करने की भाव से, वर्ष के पहले दिन शुरुवात आज सदभावना अभियान से की गई। विगत दिनों देवलथल के धुरौली गांव के श्री ललित सिंह गैंडा के मकान पर हुए भीषण अग्निकांड के कारण इस परिवार के लिए बेहद विकट स्थिति उत्पन्न हो चुकी थी,इस अग्निकांड में उनका पूरा मकान जलकर राख हो गया जिस कारण इस दंपत्ति ओर इनकी दो छोटी मासूम बच्चियोंपर रहने खाने का संकट हो गया है।ऐसे विकट समय पर गांव के ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह जी द्वारा उनकी स्थिति को पूर्व सैनिक संगठन को अवगत कराया गया साथ ही संगठन से सहयोग की अपेक्षा की गई, जिस पर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आज सदभावना अभियान के तहत ललित गैड़ा जी को गृह उपयोगी सामग्री, राशन, सब्जी, फल, गर्म कपड़े, बिस्तर आदि प्रदान किए गए तथा आगे भी संगठन के माध्यम से संभव मदद की बात को कहा गया। पूर्व सैनिक संगठन द्वारा कहा गया कि इस ठंड के समय पर पूर्व सैनिक संगठन का सदभावना अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा जरूरतमंदों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाई जाएगी। इसके साथी पूर्व सैनिक संगठन द्वारा कार्यकारी बैठक का आयोजन कर आगामी माह में होने वाले कार्यक्रमों और सदभावना अभियान की रूपरेखा को पर चर्चा करते हुए रणनीति तैयार की गई। आज इस कार्यक्रम पर कैप्टेन दिवान सिंह सेना मैडल, उमेश फुलेरा, देवेंद्र दीगारी, भूपाल महर, संजय कोहली, राजेंद्र कार्की सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।