*डीएम ने मां कोकिला दरबार में टेका माथा, जनपद की खुशहाली की कामना

*जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आज रविवार को जनपद पिथौरागढ़ के पाँखू विकास खंड (बेरीनाग) स्थित मां कोकिला दरबार (कोटगाड़ी) में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की तथा जनपद की सुख-समृद्धि, शांति एवं खुशहाली की कामना की।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई, श्रद्धालुओं की सुविधा, पेयजल, सुरक्षा एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं एवं सुझाव सुने तथा यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, उपजिलाधिकारी बेरीनाग आशीष जोशी, तहसीलदार वतन गुप्ता, जिला अध्यक्ष भाजपा गिरीश जोशी सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।