धारचूला (पिथौरागढ़)। सामाजिक दायित्व और राष्ट्रीय निर्माण के संकल्प को पूरा करने के लिए सीमावर्ती धारचूला क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय देवल में सेना के पंचशूल ब्रिगेड की कुमाऊं स्काउट के द्वारा छात्रों को तकनीकी माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सामग्री वितरित की गई।
सेना के द्वारा विद्यालय को कंप्यूटर प्रोजेक्टर, प्रोजेक्टर स्क्रीन सहित विभिन्न तकनीकी सामग्री वितरित की गई। जिससे छात्रों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी। प्रधानाचार्य पुष्पा गुरुंग ने सेना के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से छात्रों के लिए तकनीकी शिक्षा के साथ नए युग की शुरुआत होगी। विद्यालय के छात्रों के द्वारा सेना के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान ग्राम प्रधान नर्मदा रावल ने भी सेना की इस पहल का स्वागत किया।

