गणतंत्र दिवस के स्वागत में पिथौरागढ़ में स्वच्छता का महासंग्राम, मिशन चंडाक बना अभियान की धुरी
26 जनवरी से पहले चमकेगा पिथौरागढ़, प्रशासन-एसएसबी-नगर निकायों ने मिलकर चलाया स्वच्छता अभियान
स्वच्छता को लेकर पिथौरागढ़ में प्रशासन का बड़ा एक्शन, गणतंत्र दिवस से पूर्व चला वृहद अभियान
आगामी राष्ट्रीय पर्व 77वें गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी 2026 के अवसर पर जनपद पिथौरागढ़ को स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विशेष वृहद स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष भटगांई की अध्यक्षता में मिशन चंडाक के अंतर्गत जनपद स्तरीय अधिकारियों, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), नगर निकायों, नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान मिशन चंडाक क्षेत्र सहित आसपास के सार्वजनिक स्थलों, मुख्य मार्गों, पर्यटक स्थलों एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर बड़े पैमाने पर साफ-सफाई की गई। कूड़ा-कचरा हटाने, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई तथा सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित करने का कार्य युद्धस्तर पर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई।जिलाधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसमें सभी विभागों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की गई है।स्वच्छता अभियान के साथ-साथ नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु जागरूकता संदेशों का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। *लोगों से अपील की जा रही है कि वे सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैलाएं, कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डालें तथा स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और इस महाभियान में सहभागिता करें।इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान को सुनियोजित, प्रभावी एवं परिणामोन्मुखी ढंग से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी से ही स्वच्छता अभियान को स्थायी सफलता मिल सकती है, अतः नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों एवं सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए गौरव एवं सम्मान का पर्व है और इस अवसर पर जनपद को स्वच्छ, सुंदर एवं अनुशासित स्वरूप प्रदान करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन द्वारा आगे भी ऐसे जनहितकारी एवं स्वच्छता संबंधी अभियान निरंतर जारी रहेंगे।इस अवसर पर नगर निगम पिथौरागढ़ महापौर कल्पना देवलाल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, एसएसबी 55वीं वाहिनी कमांडर आशीष कुमार एवं जवान, युवा वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

