पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ की ज्ञान प्रकाश संस्कृत पुस्तकालय समिति ने जिले के लेग गांव सहित विभिन्न गांवों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया।
इस अवसर पर समिति के निदेशक डॉ.पीतांबर अवस्थी ने कहा कि बेटियों से भेदभाव के कारण बेटियों को गर्भ में ही मार दिया जाता है। इससे लिंगानुपात में काफी अंतर आया है। उन्होंने कहा कि बेटियों ने आज हर क्षेत्र में ऊंचा मुकाम ‌हासिल किया है। उन्होंने लोगों से भ्रूण हत्या न करने का आह्वान किया। लछुली देवी ने कहा कि आज नशापान की प्रवृति भी बढ़ती जा रही है। इसका खामियाजा भी महिलाओं को ही भुगतना पड़ता है। इसलिए नशापान पर अंकुश लगना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी लछुली देवी, तुलसी देवी, दीपा देवी, मधु, गोविंदी, लक्ष्मी देवी ने अपने विचार रखे। सभी महिलाओं ने समिति के निदेशक डॉ.अवस्थी द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की प्रशंसा करते हुए पूरा सहयोग देने की बात कही।