पिथौरागढ़। शनिवार को पिथौरागढ़ जिले में 133 लोग कोरोना संक्रमित मिले।जिसमें 117 आरपीटीसीआर, 16 एंटीजन जांच में संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में तीन जिला अस्पताल, 477 होम आइसोलेशन, 151अन्य स्थानों परआइसोलेशन में हैं। 25 ने होम आइसोलेशन के लिए आवेदन किया है। जिले में171 कोरोना संक्रमितों ने शनिवार को आइसोलेशन पूरा किया। जिसके बाद जिलेमें कोरोना के सक्रिय मामले 626 हो गए हैं। तीसरी लहर में दो लोग कोरोनासंक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने सभी लोगोंसे सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है।

You missed