पिथौरागढ़। नगरपालिका ने धनौड़ा क्षेत्र में घूम रहे लावारिश मवेशियों को पकड़कर गो सेवा केंद्र भेज दिया है। पालिका ने मवेशियों को छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

नगर के धनौड़ा क्षेत्र में लावारिश पशु लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए थे। नगरपालिका ने ईओ दीपक गोस्वामी के नेतृत्व में धनौड़ा वार्ड में घूम रहे लावारिश पशुओं के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने सात आवारा मवेशियों को वाहनों से बड़ाबे स्थित गो सेवा केंद्र भेजा। ईओ गोस्वामी ने बताया कि नगरपालिका ने बीते एक पखवाड़े के भीतर बाजार में घूम रहे 110 से अधिक  मवेशियों को पकड़कर गोसेवा केंद्र भेजा है। बाजार में पालतू मवेशियों को छोड़ने की शिकायत मिल रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ चालान के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।