पिथौरागढ़। एसएसटी ने बिना अनुमति लाई जा रही चुनाव प्रचार सामग्री घाट बैरियर के पास जब्त कर ली है। जिले के समस्त बैरियरों में एसएसटी और एफएसटी टीमें चेकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिना अनुमति, कागजात के किसी प्रकार की प्रचार सामग्री परिवहन करने पर कड़ी नजर रख रही हैं।रविवार को स्ट्रैटिक सर्विलांट टीम घाट के प्रभारी ललित कुमार, घाट चौकी प्रभारी एसआई अनिल कुमार चौकी के नेतृत्व में घाट बैरियर पर चेकिंग के दौरान पानार की ओर से आ रहे वाहन संख्या यूके 07सीबी 1984 को रोककर चेक किया। वाहन में भारी मात्रा में चुनाव प्रचार प्रसार की सामग्री रखी थी। टीम प्रभारी ने वाहन चालक अमजद खान निवासी मित्रलोक कॉलोनी सैयदवाला देहरादून से वाहन में इतनी भारी मात्रा में चुनाव प्रचार सामग्री ले जाने के संबंध में अनुमति पत्र दिखाने के लिए कहा। चालक किसी भी प्रकार की अनुमति पत्र नहीं दिखा पाया। जिसके बाद टीम ने चुनाव सामग्री को अपने कब्जे लिया। पुलिस मामले में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है।