पिथौरागढ़। गुड़ौली गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक केदार दत्त पांडेय के 90 वें जन्मदिन पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मूल रूप से कनालीछीना विकासखंड के गुड़ौली गांव निवासी केदार दत्त पांडेय वर्तमान में पिथौरागढ़ के सरस्वती विहार कालौनी में रहते हैं। सोमवार को 90 वर्ष के होने पर पांडेय बंधु संगठन की ओर से केक काटकर उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। उनके आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में ललित मोहन पांडेय और दीप चंद्र पांडेय ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए सभी ने उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर बीडी पांडेय, उमेश चंद्र उपाध्याय, गिरीश चंद्र उपाध्याय, सीमा पांडेय, सुचिता पांडेय, रेखा पांडेय, पारस, रिया, पार्थ, अवनी, उर्वी, स्वरा, केतन, सुमित, गरिमा, श्वेता हर्षिता, पियूष आदि मौजूद रहे।