थल (पिथौरागढ़)। थल कस्बे में लावारिश सांड के हमले में पूर्व शिक्षक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार थल निवासी सेवानिवृत शिक्षक हीरा बल्लभ उपाध्याय सोमवार की शाम को घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान लावारिश सांड ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हीरा बल्लभ को जब परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे तो उन्होंने लालघाटी के समीप दम तोड़ दिया।
मंगलवार को रामगंगा और बहुला नदी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। चिता को उनके पुत्र पूरन उपाध्याय और प्रमोद उपाध्याय ने मुखाग्नि दी। पूर्व शिक्षक के निधन पर शोक में थल बाजार तीन घंटे बंद रहा।
कस्बे में घूमने वाला यह सांड अब तक कई राहगीरों को घायल कर चुका है। इसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं देने से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में नाराजगी है। लोगों ने लावारिश सांड को पशुशाला भेजने की मांग की है।