पिथौरागढ़ टुडे 18 अक्टूबर

पिथौरागढ़। सीमांत पिथौरागढ़ जिले में मूसलाधार बारिश सेे मलबा आने से पिथौरागढ़-घाट और घाट-पनार गंगोलीहाट सहित नौ सड़कें बंद हो गई हैं। उधर घाट-टनकपुर सड़क भी चंपाावत जिले के स्वाला और भारतोली के समीप बंद है। पिथौरागढ़ में सर्वाधिक 82.2 एमएम बारिश हुई।

पिथौरागढ़ में 82.2मिमी, गंगोलीहाट में 46मिमी, बेरीनाग में 52.4 मिमी, डीडीहाट में 41.5 मिमी, मुनस्यारी में 42.4मिमी, धारचूला में 58.4मिमी बारिश हुई। बारिश का क्रम जारी है। काली, सरयू और रामगंगा सहित सभी नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है। मूसलाधार बारिश से घाट-पिथौरागढ़ सड़क में मीना बाजार के पास, घाट-पनार गंगोलीहाट में बौतड़ी के समीप मलबा आने से बंद हो गई। थल- मुनस्यारी, नाचनी-बांसबगड़, छिरकिला -जम्कू, सल्ला सेल-रौतगढ़ा, डीडीहाट-देवीसूना, झूलाघाट-मल्ला बड़ालू, जौलजीबी-मुनस्यारी, तवाघाट-घटृाबगढ़ सड़कों में मलबा आया है। सभी रूटों में वाहन फंसे हुए हैं।आपदा प्रबंधन विभाग पिथौरागढ़ से मिली जानकारी के अनुसार सभी सड़कों को खोलने का काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *