जसपुर (ऊधमसिंहनगर)। 18 अक्टूबर रविवार की रात ऊधमसिंहनगर जिले के जसपुर में लकड़ी से भरे ट्रक और अल्टो कार की टक्कर में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा ठाकुरद्वारा रोड पर जसपुर-खेड़ागांव से करीब छह किलोमीटर आगे हुआ। मौके पर मौजूद लोगों बताया कि जसपुर-खेड़ागांव से लकड़ी लोड करके एक ट्रक एचआर-63 सी 5553 चालक गुजरात के लिए जा रहा था। जबकी तीनों दोस्त अल्टो कार से बाजार जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों युवक बचपन के करीबी दोस्त थे। एक साथ ही पढ़ाई की थी। यहां तक कि बीते साल देहरादून से एक साथ ही बीटेक भी कम्प्लीट किया था।
ठाकुरद्वारा सड़क पर हुए दर्दनाक हादसे में 22 वर्षीय पियूष पुत्र गिरिराज सिंह निवासी गांव निवारमंडी, 26 वर्षीय अमन पुत्र डोरी सिंह निवासी गांव भगनपुर और 22 वर्षीय सूर्य प्रताप सिंह पुत्र ऋषि पाल सिंह निवासी गांव नागर कॉलोनी जसपुर की मौत हुई है। हादसे में शामिल 22 वर्षीय पियूष पुत्र गिरिराज सिंह विधायक आदेश चौहान का भतीजा है। हादसे की सूचना आसपास के लोगों ने जसपुर कोतवाली को दी। उसके बाद सूत मिल पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक चालक की खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। उधर पुलिस सूत मिल पुलिस चौकी मामले की जांच में जुटी है।