पिथौरागढ़

3अगस्त। जिला न्यायालय पिथौरागढ़ में मंगलवार को जिला जज और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ के अध्यक्ष डॉ जी के शर्मा द्वारा  प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।  प्रेस वार्ता में उन्होंने जनता तक राष्ट्रीय लोक अदालत के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लाभों की जानकारी पहुंचाने की बात कही। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष में कोर्ट नहीं लगती है। उसमें अंतिम रूप से त्वरित फैसला किया जाता है, जिन पर भविष्य में अपील भी नहीं की जाती है तथा छोटे-छोटे विवादों में समझौता ही नहीं बल्कि लोगों में आपसी संबंध भी स्थापित कराया जाता है। प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपना केश कभी भी राष्ट्रीय लोक अदालत में रख सकता है। लड़ाई-झगड़ों व गाली-गलोच के विवादों में पक्षकारों में आपसी समन्वय स्थापित कराया जाता है तथा उन्हें भविष्य में प्रेम भाव और भाईचारे से रहने के लिए समझाया भी जाता हैै। राष्ट्रीय लोक अदालत में लेबर संबंधी व बैंक संबंधी मामले तथा ऐसे केश जिनमें विवाद तो है, लेकिन वाद अभी न्यायालय में नहीं आया है, उस पूर्व वाद का भी समाधान किया गया जाएगा।

     प्रेस वार्ता में जनपद न्यायाधीश ने अवगत कराया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़  द्वारा आगामी तीन माहों हेतु जिले में एक अभियान के तहत विभिन्न सामाजिक, जनजागरूकता आदि कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले में नशामुक्ति देवभूमि कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जिले में तो नशामुक्ति केन्द्र खोला गया है उसमें नशे के आदी लोगों को रखकर उन्हें नशे से मुक्ति दिलाने का कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिले में बाल विवाह को खत्म करने हेतु भी एक लक्ष्य निर्धारित किया गया है उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक तस्करी का श्रोत है, जिसे जिले से खत्म करना है। इसके अतिरिक्त जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा रेप पीड़ित व एसिड अटैक पीड़ित महिला को मुख्य धारा में लाने हेतु उन्हें स्वरोजगार हेतु विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए एक कमेटी जिले में गठित की गई है जिसके वे स्वयं संरक्षक व मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी आदि सदस्य हैं। जिला जज ने अवगत कराया कि कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिस हेतु आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिले में कूड़े बिनने वाले बच्चों को भी चिह्नित कर उन्हें उनकी शिक्षा,संरक्षणआदि के लिए भी कार्य किया जाएगा।
प्रस्तुति: पिथौरागढ़ टुडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed