पिथौरागढ़ 24 जुलाई। पिथौरागढ़ जिले के सेरी कुम्डार में शनिवार को बहुउद्देशीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शपथ भी दिलाई गई। शनिवार को आयोजित शिविर में डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी ने ग्रामीणों को राष्ट्रीय रोजगार गारंटी और स्वजल विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार जोशी ने पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को पशुओं के रोगों की दवां बांटी। दुग्ध निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने गंगा गाय सहित कई अन्य योजनाओं की जानकारी दी। भूमि संरक्षण अधिकारी पूजा पुनेड़ा ने विभाग की ओर से किसानों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सावित्री दुग्ताल ने दीन दयाल कल्याण योजना और अन्य सहकारिता की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उद्यान पंचायती राज विभाग सहित कई अन्य विभागों से मौजूद लोगों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देकर उनसे लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम के समापन पर सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी उद्यान सोनाली द्विवेदी, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पा ह्यांकी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक चंद्र आर्या सहित कई कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।
………………..
पिथौरागढ़ टुडे
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी उद्यान सोनाली द्विवेदी, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी पुष्पा ह्यांकी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक चंद्र आर्या सहित कई कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे।
………………..
पिथौरागढ़ टुडे