पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। जिले में कुल मतदान 60.60 प्रतिशत रहा। इसके साथ ही पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, धारचूला और डीडीहाट विधानसभाओं के 28 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में बंद हो गया है। 10 मार्च को उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय होगा।
मतदान केंद्रों पर सुबह मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही। बुजुर्ग, दिव्यांग एवं नये वोटरों में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा। जिले मे 191696 पुरूष तथा 191385 महिला मतदाता सहित कुल 383092 पंजीकृत थे। जिसमें 60.60 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।
विस क्षेत्र धारचूला में 62.760 प्रतिशत, डीडीहाट में 63.50, पिथौरागढ़ में 61.35 तथा गंगोलीहाट में 55.61 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले विधानसभा चुनाव में पूरे जिले में 60.73 प्रतिशत मतदान हुआ था।जिले में सुबह 6.45 बजे माकपोल के दौरान 8 बूथों पर बीयू, 7 बूथों पर सीयू तथा 10 बूथों पर वीवीपैट खराब मिली। जिन्हें तत्काल बदला गया। जबकि मतदान के दौरान 3 बीयू, 3 सीयू तथा 6 वीवीपैट खराब होने पर बदला गया। पूरे जनपद में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी भी शुरू हो चुकी है। विधानसभा डीडीहाट की 141 तथा पिथौरागढ़ की 109 पोलिंग पार्टियां आज देर रात तक वापसी होगी। जबकि 386 पार्टियां 15 फरवरी को वापसी होगी।
सुबह 9.00 बजे तक पूरे जिले में 4.40 प्रतिशत मतदान हुआ।
विस क्षेत्र धारचूला 4.51
विस क्षेत्र डीडीहाट 4.73
विस क्षेत्र पिथौरागढ़ 4.55
विस क्षेत्र गंगोलीहाट 3.90
प्रतिशत मतदान हो चुका है।
⏩सुबह 11.00 बजे तक पूरे जिले में 15.79 प्रतिशत मतदान हुआ।
विस क्षेत्र धारचूला 14.42
विस क्षेत्र डीडीहाट 17.59
विस क्षेत्र पिथौरागढ़ 15.89
विस क्षेत्र गंगोलीहाट 16.28
प्रतिशत मतदान हो चुका है।
⏩ अपराह्न 1.00 बजे तक पूरे जिले में 32.70 प्रतिशत मतदान हुआ।
विस क्षेत्र धारचूला 34.81
विस क्षेत्र डीडीहाट 33.93
विस क्षेत्र पिथौरागढ़ 32.37
विस क्षेत्र गंगोलीहाट 30.28
प्रतिशत मतदान हो चुका है।
⏩अपराह्न 3.00 बजे तक पूरे जिले में 46.64 प्रतिशत मतदान हुआ।
विस क्षेत्र धारचूला 49.56
विस क्षेत्र डीडीहाट 48.58
विस क्षेत्र पिथौरागढ़ 46.26
विस क्षेत्र गंगोलीहाट 43.02
प्रतिशत मतदान हो चुका है।
⏩अपराह्न 5.00 बजे तक पूरे जिले में 57.81 प्रतिशत मतदान हुआ।
विस क्षेत्र धारचूला 59.64
विस क्षेत्र डीडीहाट 60.85
विस क्षेत्र पिथौरागढ़ 58.66
विस क्षेत्र गंगोलीहाट 52.90
प्रतिशत मतदान हो चुका है।
⏩ जिले में 60.60 प्रतिशत मतदान हुआ।
विस क्षेत्र धारचूला 62.76
विस क्षेत्र डीडीहाट 63.50
विस क्षेत्र पिथौरागढ़ 61.35
विस क्षेत्र गंगोलीहाट 55.61
प्रतिशत मतदान है।