पिथौरागढ़। ग्रामीण बैंक की मड़मानले शाखा में 14 से 18 फरवरी तक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता सप्ताह आयोजित किया गया।
वित्तीय साक्षरता शिविर में वित्तीय जागरूकता, डिजिटल लेनदेन, राजकीय प्रायोजित योजनाओं एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। शाखा प्रबंधक पीएस मेहता द्वारा डिजिटल लेनदेन की सरलता, सुरक्षित और बिना किसी आशंका के डिजिटल लेनदेन करने को कहा। साथ ही उपभोक्ता संरक्षण की नीतियों की भी विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर बैंक अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।