पिथौरागढ़। नाचनी थाना क्षेत्र के सींणी गांव से 16 जनवरी से लापता बुजुर्ग का जंगल में सड़ा गला शव मिला है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाचनी क्षेत्र के सींणी गांव निवासी 86 वर्षीय त्रिलोक सिंह 16 जनवरी को अचानक लापता हो गए थे। परिजनों ने 19 जनवरी को नाचनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार को कुछ लोगों ने गांव से कुछ किलोमीटर दूर जंगल में एक सड़ा गला शव पड़ा देखा। सूचना मिलने पर एसओ हेम चंद्र पंत, एसआई चंदन सिंह और मुकेश सिंह के साथ मौके पर पहुंचे। कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान त्रिलोक सिंह के रूप में हुई। एसओ हेम चंद्र पंत ने बताया कि पंचनामा भरकर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेजा जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि त्रिलोक सिंह को किसी जंगली जानवर ने निवाला बना लिया होगा।