पिथौरागढ़। डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलेट से एक ही व्यक्ति द्वारा मतदान करने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। कांग्रेस प्रत्याशी ने जिला मुख्यालय पहुंचकर मामला जिलाधिकारी के सामने रखकर जांच की मांग की है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी इस मामले में ट्वीट किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए हरीश रावत ने लिखा कि ‘एक छोटा वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूं। इसमें एक आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है। उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा?’कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल का कहना है कि एक व्यक्ति द्वारा पोस्टल बैलट डाले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति ही बैलेट पेपर में हस्ताक्षर कर मतदान करता नजर आ रहा है। यह व्यक्ति सुरक्षा बलों की ड्रेस पहने हुए है। जिसमें उन लोगों के बीच की बातचीत भी हो रही है। उन्होंने साक्ष्य के रूप में जिलाधिकारी को पोस्टल बैलट डाले जाने का वीडियो भी उपलब्ध कराया। संयुक्त मजिस्ट्रेट अनुराग आर्य ने मामले की जांच कराए जाने का भरोसा कांग्रेस प्रत्याशी को दिया। कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल ने कहा कि जिस तरह से बैलेट पेपर से मतदान किया जा रहा है वह दुरुपयोग है। इससे चुनाव प्रक्रिया पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। उन्होंने इस प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।