पिथौरागढ़। रविवार को हुड़ेती गांव में होली कमेटी की बैठक हुई। जिसमें होली आयोजन की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए नशामुक्त होली मनाने का निर्णय लिया। इस दौरान होली कमेटी का गठन करते हुए राजेंद्र प्रसाद उप्रेती को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
रविवार को होली कमेटी के अध्यक्ष सेवानिवृत्त सूबेदार राजेंद्र प्रसाद उप्रेती की अध्यक्षता में हुड़ेती में आयोजित बैठक में नशामुक्त होली मनाने का निर्णय लिया गया। कहा कि होली के दौरान गांव के सभी मार्गों में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए राजेंद्र प्रसाद उप्रेती को अध्यक्ष, महेश चंद्र उप्रेती को उपाध्यक्ष, रजत उप्रेती को सचिव, प्रकाश उप्रेती को कोषाध्यक्ष, राजेश उप्रेती को व्यवस्थापक, चंद्र प्रकाश को गायन व्यवस्थापक, त्रिलोचन, मुरलीधर, प्रदीप को संरक्षक, राजेश उप्रेती, कीर्ति बल्लभ को होली नियंत्रक, नरेंद्र, पंकज, विजय, गणेश दत्त को सदस्य बनाया गया।