पिथौरागढ़। जनपद के सेल गांव के जंगलों में माफियाओं ने चीड़ के दर्जनों हरे पेड़ काट डाले। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लकड़ी की बल्लियां जब्त कर ली हैं। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
सेलगांव के जंगलों में भारी संख्या में पेड़ काटकर बेचे जाने की सूचना मिलने पर रविवार को रेंजर डीसी जोशी के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र में पहुंचकर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 183 चीड़ की बल्लियां बरामद की। पूरी लकड़ी को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया। इन बल्लियों की कीमत साढ़े तीन लाख के करीब बताई जा रही है। वन विभाग लकड़ी तस्करों की धरपकड़ में जुट गया है।