पिथौरागढ़(24 जुलाई)। शनिवार की सुबह पिथौरागढ़ से चंडाक की ओर जा रही एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर और भारी मात्रा में मलबा गिर गया। इस घटना में कार सवार बाल-बाल बच गए जबकि कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
हरपाल सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह जब वह घूमने के लिए चंडाक की तरफ जा रहे थे तभी झरने के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा कार के ऊपर गिर गया। लेकिन पत्थर और मलबा कार के पिछले हिस्से में गिरा इसलिए उन्हें कोई चोट नहीं आई। इस घटना में कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना केेे बाद पिथौरागढ़़ पुलिस ने भी मौका मुआयना किया।
………..
पिथौरागढ़ टुडे