पिथौरागढ़। बरम आयुर्वेदिक अस्पताल में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश चंद सेवानिवृत्त हो गए हैं। मंगलवार को सेवानिवृत्त होने पर उन्हें ढोल नगाड़ों के साथ भावभीनी विदाई दी गई। लोगों ने उनको फूलमालाओं से लादकर और फिर कंधों पर बैठाकर नाचते गाते घर तक पहुंचाकर विदाई समारोह को यादगार बना दिया।
बलुवाकोट के पोखरी निवासी डॉ. रमेश चंद की सेवानिवृत्ति पर बलुवाकोट अस्पताल में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। विभिन्न संगठनों और स्थानीय लोगों ने डॉ.चंद को स्मृति चिन्ह प्रदान किया और उपहार दिए गए। स्थानीय महिलाओं ने उन्हें तिलक लगाया। लोगों ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सेवा भाव से लोगों का उपचार किया। अस्पताल बंद होने पर भी वह मरीजों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. चंद ने पिथौरागढ़, बरम, भागीचौरा और इसके बाद आठ साल तक बरम आयुर्वेदिक चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दी। डॉ. ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार जताया। इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. चंद्रकला भैंसोड़ा, डॉ. राकेश खाती, डॉ. एलडी भट्ट, थानाध्यक्ष अशोक धनकड़, पंकज मेहरा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।