पिथौरागढ़। यूक्रेन में फंसी एक छात्रा तनुश्री पांडेय बृहस्पतिवार को अपने घर पिथौरागढ़ पहुंच गई है। छात्रा तनुश्री का गुरना मंदिर और उनके आवास में स्वागत किया गया। तनुश्री के सकुशल घर पहुंचने के बाद परिजन काफी खुश हैं।
पिथौरागढ़ के लिंक रोड निवासी महेश पांडेय की पुत्री तनुश्री पांडेय बृहस्पतिवार देर शाम पिथौरागढ़ पहुंची। तनुश्री के स्वागत के लिए उनके चाचा प्रदीप पांडेय गाड़ी लेकर गुरना मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बेटी का गुरना मंदिर में माल्यार्पण कर स्वागत किया। उसकी सकुशल वापसी पर गुरना माता मंदिर में पूजा अर्चना भी की गई। इसके लिंक रोड स्थित अपने घर पहुंची तनुश्री की माता सरोज पांडेय और पिता महेश पांडेय ने स्वागत किया। बेटी के सुरक्षित घर पहुंचने के बाद माता-पिता और परिजन काफी खुश नजर आए। परिजनों ने बेटी के सुरक्षित घर पहुंचने पर स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकार और भारत सरकार का आभार जताया है।
तनुश्री यूक्रेन के पश्चिम इवानो फ्रेंकलिन मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रथम वर्ष की छात्रा है। तनुश्री ने बताया कि रोमानिया बार्डर तक पहुंचने के लिए उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। रोमानिया एयरपोर्ट में तमाम देशों को जाने वाले लोगों की काफी भीड़ है। जिसमें छात्रों की संख्या अधिक है। उन्होंने कहा कि वहां पर हजारों छात्र परेशान हैं जिन्हें शीघ्र सुरक्षित निकालने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।
तनुश्री के अलावा पिथौरागढ़ के तीन और छात्र पवन सिंह, तन्मय मेहता और श्रद्धा बनकोटी यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे हैं। यह छात्र भी रास्ते में हैं और जल्दी अपने घर सुरक्षित पहुंचेंगे।