पिथौरागढ़। कॉलेज परिसर से कोरोना जांच केंद्र बंद कराने की मांग के लिए पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज परिसर में एकत्र होकर हाथों में पोस्टर लेकर कोरोना जांच केंद्र बंद कराने की मांग की। छात्राओं ने कहा कि यहां पर पिछले लंबे समय से जांच केंद्र बनाया गया है। जबकि हास्टल में वह रहती हैं। इससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। इतना ही नहीं कई बार अराजक तत्व शराब के नशे में हास्टल तक पहुंच जाते हैं। उनकी सुरक्षा को देखते हुए इस कोरोना जांच केंद्र को अन्यत्र खोला जाना चाहिए। छात्राओं ने पूर्व में ज्ञापन देने के बाद भी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं देने को लेकर आक्रोश जताया।