धारचूला। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)की 11वीं वाहिनी डीडीहाट और नागरिक कल्याण कार्यक्रम, एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत सीमावर्ती गांव गोठी और कालिका में सामग्री वितरण की गई।
शुक्रवार को 11वीं वाहिनी एसएसबी डीडीहाट के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने कालिका और गोठी में कूड़ेदान, मास्क, ब्लीचिंग पाउडर, सेनिटाइजर बांटा। इस दौरान जीआईसी कालिका के छात्र-छात्राओं और गांव के नव युवकों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया। युवाओं को एनसीसी में प्रतिभाग करने और इससे प्राप्त प्रमाण पत्रों से होने वाले लाभ के विषय में भी बताया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कालिका माया देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।