पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 165 पहुंच गई है।शनिवार को कोरोना संक्रमित 56 वर्षीय ‌मरीज ने दम तोड़ दिया। दम तोड़ने वाला व्यक्ति 31 जनवरी को एंटीजन जांच में संक्रमित मिला था और जिला अस्पताल में आइसोलेशन में भर्ती किया गया था। मृतक का कोरोना गाइड लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।शनिवार को एंटीजन जांच में छह लोग संक्रमित मिले। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि चार संक्रमित जिला अस्पताल, 294 होम आइसोलशन, 102अन्य स्थानों पर आइसोलेशन पर हैं। इसके अलावा शनिवार को 133 संक्रमितों ने आइसोलेशन पूरा किया।

You missed