धारचूला/पिथौरागढ़। धारचूला- लिपुलेख सड़क में शनिवार की देर शाम बीआरओ के एक टिप्पर के खाई में गिरने की सूचना है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना छियालेख के समीप हुई जिसमें चालक की मौके पर हो मौत हो हो गई है। बूंदी के सरपंच सुरेश सिंह की सूचना के अनुसार इस दुर्घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए धारचूला लाया जा रहा है।
………….
Pithoragarh Today
Team