पिथौरागढ़ टुडे 21 अक्टूबर
मदकोट। मदकोट में बृहस्पतिवार से रामलीला मंचन शुरू हो गया है। रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि केदार सिंह पांगती और विशिष्ठ अतिथि जोगा सिंह, प्रह्लाद सिंह, गोपाल सिंह, डिगर सिंह, हीरा सिंह, रामलीला कमेटी अध्यक्ष ललित मेहता, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोरागी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नवीन राम, जगदीश उप्रेती ने दीप प्रज्वलित कर किया।
पहले दिन की रामलीला में नट-नटी संवाद, नारद मोह, रावण का कैलाश पर्वत को उठाने से लेकर रामजन्म तक के दृश्यों का मंचन किया गया। रावण के पात्र की भूमिका मनोज सुमट्याल और नारद मुनि का किरदार अनिल भट्ट ने निभाया। नट राम सिंह नटी मनोज भंडारी बने। रामलीला मंचन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि रामलीला को भव्य रूप देने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से रामलीला के आयोजन में सहयोग करने का आह्वान किया है।